Life is An Adventure | ये जीवन चोंका देगा रे ! | Harshvardhan Jain

Harshvardhan Jain

10-01-2023 • 10 mins

You can't control time and circumstantial changes, but you can control yourself, your mind and your future by creating a future friendly discipline. Control yourself, otherwise others will control you. This is universal truth.


जीवन अनिश्चितताओं का खेल है। हम भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन स्वयं को भविष्य के अनुसार तैयार जरूर कर सकते हैं। भविष्य में खराब परिस्थितियों से डरने के बजाय खुद को खराब परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार करने की जरूरत होती है। सफल लोगों में यह क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है। वे खुद को ताकतवर बनाते हैं ताकि वे भविष्य में आने वाली अनचाही समस्याओं से निपट सकें, लड़ सकें और उन्हें तत्काल खत्म कर सकें।


मनुष्य परिस्थितियों का दास नहीं बल्कि उनका निर्माता है। हम भविष्य पर डर कर रोने के बजाय भविष्य की शानदार झलक देखकर मुस्कुराने की हिम्मत रखते हैं। जो व्यक्ति खराब परिस्थितियों में भी मुस्कुराने की हिम्मत रखता है, वही एक दिन महान बनता है। रास्ते में कभी किसी मोड़ पर यदि रास्ता ना मिले, तो क्या हमें वही बैठ कर रोते रहना चाहिए या रास्ता बदलकर मंजिल तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। यह सवाल मिथ्यापूर्ण हो सकता है लेकिन इस सवाल के पीछे का नजरिया मिथ्यापूर्ण नहीं हो सकता।


जिसकी जिंदगी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आते हैं, उसका भविष्य सफलताओं से भर जाता है क्योंकि उसे समस्याओं और रास्ते की बाधाओं से लड़ना आ जाता है। हजारों ठोकरें खाने के बाद व्यक्ति चट्टान की तरह मजबूत होकर भविष्य की चुनौतियों से टकरा जाता है। महानता की सीढ़ी आसान नहीं होती, जंगल में शेर की तरह जीना आसान नहीं होता, अपनी जिंदगी को एक मिसाल बना देना आसान नहीं होता और करोड़ों की भीड़ में से खुद को बाहर निकालकर लीडर बना देना भी आसान नहीं होता, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता तो हर व्यक्ति चमकता सितारा होता। हम जैसा नजरिया रखते हैं वैसा ही भविष्य का नजारा होता है।