Ep21 : एक घर सुनसान जंगल वाला, कड़ाके की ठंड और दहशत.

दास्तान खौफ की

12-04-2022 • 10 mins

सुनसान जंगल वाला वो खौफनाक घर

लखनऊ से गोरखपुर आते समय बीच में सुनसान जंगल पड़ता है। जंगल से होते हुए एक शॉर्टकट भी है हालांकि इस रास्ते से बहुत ही कम लोग आते जाते हैं। इसी रास्ते में एक बहुत पुराना घर भी है। आते जाते लोगों ने इस घर को देखा तो कई बार है लेकिन किसी की भी इसमें जाने की कभी हिम्मत नहीं हुई, कहते हैं इस घर में जो भी रात में जाता है या जो भी वहां पर रुक जाता है।

वह बहुत ही मुश्किल से बचता है, एक बार समय बचाने के चक्कर में सलीम, अब्दुल, आरिफ इसी रास्ते से गोरखपुर जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार खराब हो गयी थी, जिस जगह पर कार खराब हुई थी, उस जगह पर वही पुराना जंगल वाला घर था हालांकि वह काफी साल से बंद था, रात का वक्त कड़कड़ाती ठंड और ऐसे में गाड़ी ठीक उसी घर के सामने खड़ी हो गई। बहुत कोशिश की कि कार स्टार्ट हो जाए लेकिन कार कुछ यूं बिगड़ी की स्टार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही थी। सलीम बोला  ठण्ड बहुत है, इसलिए इतनी रात को इस ठंड में कार में रुकना तो मुश्किल है। बेहतर है सामने वाले घर में चलते हैं। आरिफ बोला भाई जानते हो। मैंने सुना है उस घर में जो भी गया है कभी बच कर वापस नहीं आया । उस घर के अंदर जाने के ख्याल से ही डर के मारे मेरी रूह कांप रही है। अब्दुल ने कहा दोस्त डर हमारे भीतर भी है, डर उस घर के बाहर खुले आसमान के नीचे इस जंगल में भी है, डर उस घर के अंदर भी है कोई ना कोई एक डर तो हमें चुनना होगा। इसके बाद ठंड से बचने के लिए तीनों जंगल वाले पुराने घर के अंदर चले गए।

See omnystudio.com/listener for privacy information.