मौत की हवेली
हेमंत अंजना और उनके बुजुर्ग चाचा जी उदयपुर से जयपुर जाने के लिए निकले. सर्दी का मौसम और रात का वक्त. ऐसे हालात में बीच रास्ते में हेमंत की गाड़ी चलते चलते अचानक रुक गई उसने गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की मगर स्टार्ट नहीं हुई. गाड़ी से उतर के उसने चारों तरफ नजर दौड़ाई तो ना तो कोई गाड़ी रास्ते से गुजरती हुई नजर आ रही थी और ना ही इस सुनसान इलाके में इंसान का कहीं नामोनिशान था हेमंत ने मोबाइल चेक किया.पर उसमे नेटवर्क नहीं था.फिर उसने गाड़ी की पिछली सिट पर सोई हुई अपनी पत्नी अंजना को आवाज़ दी अंजना गाड़ी खराब हो गई है. और अब मैकेनिक के बिना ठीक नहीं होगी. अंजना नींद में ही बडबड़ाती हुई उठी. हेमंत तुमसे एक काम ढंग से नहीं होता सुनिए क्या हुआ आगे ?
See omnystudio.com/listener for privacy information.