Shiv Puran (Hindi) : कैसे हुई ॐ की उत्पत्ति ? | ॐ नमः शिवाय मंत्र कहां से आया ? | Ajay Tambe

Creative Audios.in : Stories For Teens, Kids and Adults

25-03-2024 • 6 mins

शिवपुराण की विद्येश्वर संहिता के अध्याय 9 में भगवान शंकर ब्रह्मा और विष्णु को ॐ मंत्र का रहस्य समझाते हैं। महादेव ने ब्रह्मा और विष्णु से कहा कि मैंने पूर्व काल में अपने स्वरूप भूतमंत्र का उपदेश किया है जो ओमकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महा मंगलकारी मंत्र है सबसे पहले मेरे मुख से ओंकार प्रकट हुआ जो मेरे स्वरूप का बोध कराने वाला है। ओमकार वाचक है और मैं वाच्य हूं। यह मंत्र मेरा स्वरूप ही है।