🌸 तेरे आने से🌸

Naughty Sassy Classy

16-08-2024 • 9 mins

We Would Love To Hear From You!!

नमस्ते दोस्तों! Naughty Sassy Classy हिंदी के Season 2, LAST EPISODE #15 में आपका स्वागत है।

🌸 तेरे आने से!!🌸

हमारी ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे आते हैं, जो न सिर्फ़ हमारे पलकों के आँचल में छिपे सपनों को साकार करते हैं, बल्कि हमारी दुनिया को भी रंगीन बना देते हैं। 💖

ये कविता उसी एहसास को बयां करती है, जब किसी की मीठी बातों से, किसी की मृदुल मुस्कान से, और किसी के सच्चे प्यार से हमारी दुनिया सजने लगती है।

तेरे आने से... "रात तेरे सोये रहते हैं इन पलकों के आँचल में,
जैसे चाँद छुपा बैठा हो उस काले से बादल में।
दुनिया मेरी सजती है अब तेरी मीठी बातों से,
जैसे चिड़िया बोल रही है इस टहनी की कोटर से।"

ये शब्द, ये भावनाएँ, हमें अपने उस खास व्यक्ति की याद दिलाते हैं, जिनसे मिलकर हमारी ज़िन्दगी में हर दिन, हर पल, और भी खुशनुमा हो जाता है। 🌟

तो दोस्तों, इस एहसास को संजोए रखिए और अपने प्यार को उतना ही सम्मान दीजिए जितना आप खुद को देते हैं। याद रखें, "तुम ही तुम्हारा कोहिनूर हो," इसलिए खुद को कभी न भूलें। ✨

Watch This PODCAST: https://www.youtube.com/watch?v=jUyo7Mivmmw

Support the Show.

Watch episodes on Youtube:

https://www.youtube.com/playlist?list=PL8Vfqof4ENZgDdmuzrIY77ZKVESvlYQNV

We have telegram community for our listeners, Join here – @telegram_Community

Follow the Naughty Sassy Classy on:

@Facebook

@Instagram

In case you miss episode, Listen on our website : Naughty Sassy Classy

https://konnektstudio.com/podcasting/

In case of any query OR Feedback, we are here listen from you:
kalpana_dua@yahoo.com