Leela

Divya Singh

बनारस की तंग गलियों में जन्मी एक नई कहानी ""प्रेम-लिला"" । महादेव की क्षत्रछाया में पली बढ़ी एक प्रेम कहानी। गंगा किनारे अठखेलियाँ करती एक प्रेम कहानी। जिनकी प्रेम कहानी को ना जाने कितने कठिनाईयों को झेलना पड़ा। कभी जाति के नाम पर तो कभी किसी के दुश्मनी के बिच आया। तो कभी किसी के हवस का शिकार भी बना। यहाँ तक की इस प्रेम कहानी को राजनीति जैसी गंदी कीचड़ में भी गोते लगाने पड़े। लेकिन इनकी आत्माएं, अंत तक साथ और पवित्र थी। read less