“तेरी गलियों में ना रखेंगे क़दम...."

Ek Geet Sau Afsane

30-08-2022 • 13 mins

शोध व आलेख : सुजॉय चटर्जी

प्रस्तुति : संज्ञा टण्डन

नमस्कार दोस्तों, ’एक गीत सौ अफ़साने’ की एक और कड़ी के साथ हम फिर हाज़िर हैं। फ़िल्म-संगीत की रचना प्रक्रिया और विभिन्न पहलुओं से सम्बन्धित रोचक प्रसंगों, दिलचस्प क़िस्सों और यादगार घटनाओं को समेटता है’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ का यह साप्ताहिक स्तम्भ। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारियों और हमारे शोधकार्ताओं के निरन्तर खोज-बीन से इकट्ठा किए तथ्यों से परिपूर्ण है ’एक गीत सौ अफ़साने’ की यह श्रॄंखला। आज के अंक के लिए हमने चुना है वर्ष1974 की चर्चित फ़िल्म ’हवस’ का गीत "तेरी गलियों में ना रखेंगे क़दम"। मोहम्मद रफ़ी की आवाज़, सावन कुमार के बोल, और उषा खन्ना का संगीत। कैसे बनी सावन कुमार और उषा खन्ना की जोड़ी? क्यों इनकी शुरुआती फ़िल्मों में मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले की ही आवाज़ें मुख्य रूप से सुनने को मिलती थीं? किस घटना के बाद उषा खन्ना आशा भोसले और मोहम्मद रफ़ी के और क़रीब आ गईं? फ़िल्म ’हवस’ के एक गीत की रिकॉर्डिंग पर आशा भोसले ने उषा खन्ना की कौन सी चोरी पकड़ी? कैसा प्रदर्शन रहा रफ़ी साहब के गाये इस गीत का उस साल के वार्षिक गीतमाला में? ये सब आज के इस अंक में।