Wealth Create करना है तो - जब जागो तब सवेरा - EP 07 - Manoj Shrivastav

Inspiration Chaupal : Hindi Podcast

20-09-2022 • 44 mins

जब फाइनेंस की बात आती है तो ज्यादा तर लोक डर जाते है।  इसका कारण ये है की इस विषयकी पक्की जानकारी हमारे पास नहीं होती।

हमें लगता है, वेल्थ क्रिएशन के लिए बड़ी अमाउंट चाहिये। पर ये डर केवल अवेयरनेस की कमी की वजह से है.

आज के हमारे मेहमान है मनोज श्रीवास्तव जी. इन्होने सारे ऐसे लोगोको, जिनको फाइनेंस का डर लगता है,  उनके लिए अवेरनेस कम्पैन सुरु किया है।

इसके लिए उन्होंने एक किताब लिखी है  https://www.amazon.in/Key-Manoj-Shrivastava-ebook/dp/B01N4D5SIF/ref=sr_1_4?crid=1A5PKX0ZLWYBE&keywords=manoj+shrivastava&qid=1651808879&sprefix=manoj+srivastava%2Caps%2C273&sr=8-4

और इसके अलावा वो कोचिंग भी करते है और खास कोर्सेस  उन्होंने डिज़ाइन किये है।

उनसे हमने काफी अछि बातें की उसमे कुछ मुद्दे सामने आये है, वो कुछ इस प्रकार है
१) जब जागो तब सबेरा
२) कम राशि से भी सुरुवात की जा सकती है
३) सुरवात करोगे तो कुछ तो जरूर पाओगे
४) इन्वेस्टमेंट की रकम से ज्यादा कन्सिस्टेन्सी महत्वपूर्ण है
५) हम सब का हक़ है की हम आमिर बने..

मनोज सर से आप उनके FB पेज पे कांटेक्ट कर सकते है

https://www.facebook.com/authormanojshrivastava

#hindi #hindipodcast #selfhelp #finance #फाइनेंस #awareness