Secret agent Nivi - Trailer

Nivi secret agent

Jul 3 2023 • 1 min

19 साल की निवी पुलिस फोर्स में शामिल होती है. अपने प्रशिक्षण में उसने सभी को प्रभावित किया है. लेकिन निवी अपनी बातें खुद तक ही सीमित रखती है. ट्रेनिंग हेड संजय राउत पुलिस कमिश्नर से मिलते हैं और दो कमांडर निवी और मोहित को एक मिशन पर भेजते हैं. अपने मिशन के जरिये निवी अपने के दुश्मन के काले-कारनामे सामने लाती है...जानें कैसा होगा निवी का ये सीक्रेट मिशन.