Oct 17 2022
Manmohini l Evil Eye l Suspense thriller horror story l Hindi stories l Hindi kahaniya
Narra (मयंक आधी रात के करीब अकेला अपने पुश्तैनी गाँव वन्श्वारा के बस अड्डे पर खड़ा था , ताकि कोई सवारी मिले तो गाँव तक जा सके लेकिन जब काफी देर तक कुछ नही मिला तो वो पैदल ही आगे बढ़ने लगा , तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी और मयंक ने देखा उसकी दादी का कॉल था )
मयंक - हैल्लो दादी ..
दादी - मयंक तूने मेरी बात ना मानते हुए वापस उस मनहूस जगह गया है जहाँ से हमारा परिवार सालो पहले मुंह मोड़ आया था , अब अगर उस श्रापित जमिन जायदाद की लालच तुझे वहां ले गयी है तो मेरी बात ध्यान से सुन , कहि भी रह लेना लेकिन अपने पुराने घर की तरफ मत जाना और 5 दिन बाद अमावश्या आने को है उस से पहले लौट आना ,,,,