21वीं सदी की दुनिया तकनीकी रूप से तो बहुत तरक्की कर चुकी है लेकिन महिलाओं के अधिकारों की बात की जाए, तो समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है. यह कहानी है पांचवी सदी के प्राचीन ग्रीस में रहने वाली हाईपेशिया की जिसे इसलिए कत्ल कर दिया गया क्योंकि मर्दों की दुनिया में वह अकेली एक महिला थी जो विज्ञान, गणित और दर्शनशास्त्र में महारत रखती थी. कहानी 1600 साल पुरानी है पर आज की ही लगती है.