तेजस्विनी को वह भयानक भोपाल गैस एक्सीडेंट के सपने हमेशा सताते थे, वह परेशान थी की जिस हादसे के दौरान वो पैदा भी नहीं हुई थी उसे यह सपने क्यों आते थे , तेजस्विनी एक 24 वर्षीय लड़की है, जो एक आईटी इंजीनियर है जो पुणे में रहती है। आज वो DRDO के मेजर अनंत के सामने एक प्रोजेक्ट पेश करने जा रही हैं, लेकिन मेजर अनंत ने उसके प्रोजेक्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उपयोगी नहीं है। और जब वह मेजर अनंत के साथ एक रिसर्च लैब में जाती है यह साबित करने की उसका प्रोजेक्ट सही है तभी लैब में पड़े मिथाइल आइसोसाइनेट की सुगंद से उसे चक्कर आने लगते है और मेजर अनंत में शिव को देखती है जो उसके सपनों में आता था। क्या इन दोनों के बीच कोई पुराण नाता था? read less