Drishti: A paranormal mystery

Isha Agarwal

विशाखा जल्दी में थी, वह एक पार्टी में आई थीं लेकिन अब उसे घर जाने में देर हो रही थी। जब वह जल्दी में नीचे आ रही थी तो उसे लगा कि कोई उसे पीछे से धक्का दिया और इस अचानक धक्के के साथ वह अपना नियंत्रण खो बैठी और नीचे गिर गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जब पुलिस इस मामले की जांच करती है, तो यह दावा कर इसे बंद कर देती है कि यह एक दुर्घटना थी। सब ने विश्वास किया और मामला बंद हो गया। मगर विशाखा की आत्मा वही पर खड़े होकर यह सब देख रही थी और क्या करेगी उसकी आत्मा? read less